Kanker news: लोन दिलाने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

Kanker news: कांकेर। नौकरीपेशा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का कांकेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

संगठित गिरोह ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले शासकीय और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को झांसे में लेकर उनसे करीब तीन करोड़ 72 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मामला कांकेर कोतवाली क्षेत्र का है।

Kanker news:  कांकेर जिला अंतर्गत चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी निवासी मनोज सिन्हा ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि आरवी कंपनी, अंबिकापुर और स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता और उसके साथियों ने नौकरीपेशा लोगों से दस्तावेज लेकर उन्हें अधिकतम लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में लोन की 50 प्रतिशत राशि खुद रखकर, इसकी किश्त कंपनी द्वारा चुकाने की बात कही गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इधर लोन की राशि जमा नहीं होने पर बैंक की ओर से उन्हें नोटिस मिलने लगा। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।जिस पर उसने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

मामला संज्ञान में आने पर कांकेर एसएसपी इंदिरा कल्याण इलेसेला ने मामले को गंभीरता से लिया और एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा तथा एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में कांकेर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए। प्रकरण में पुलिस ने आर.वी. कंपनी, अंबिकापुर और स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

Kanker news:  गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ठगी से मिली रकम को उन्होंने शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, फॉरेक्स और अन्य ट्रेडिंग सेक्टरों में निवेश किया। इनमें से कुछ आरोपी लगभग 1.5 करोड़ रुपये लेकर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ऐसे की गई थी ठगी:–

Kanker news:  अभय कुमार और उसके गिरोह के सदस्यों ने सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित कर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म-16 आदि दस्तावेज लेकर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बंधन, एक्सिस, आईडीएफसी, यस, कोटेक और बैंक आफ बड़ौदा समेत आदित्य बिड़ला, बजाज फाइनेंस, चोलामंडलम, फुलर्टन इंडिया, फिनएबल जैसे निजी फाइनेंस कंपनी से लोन स्वीकृत कराया। इसके बाद उन लोगों से लोन की आधी राशि नगद, चेक, यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यम से वसूल ली। लोन की रकम लेने के बाद आरोपी किश्त की राशि उनकी कंपनी की ओर से जमा करने का आश्वासन देते रहे। बाद में वे रकम लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी:–

अभय कुमार गुप्ता (सरगुजा)

मनोज कुमार भगत (अंबिकापुर)

रागीच हुसैन उर्फ वासु (लखनपुर, सरगुजा)

सुरेन्द्र सिंह कड़ियाम (सुरजपुर)

नेक राम सिन्हा (कांकेर)

विभा वर्मा (रायपुर)

पूजा यादव (बेमेतरा)

टीम में ये रहे शामिल:–

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, साइबर सेल प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, एसआई सुरेंद्र मानिकपुरी, एएसआई सोमेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर, आरक्षक शक्ति सिंह, अमर नेताम सहित महिला पुलिसकर्मियों एवं साइबर टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button