Kanker news: लोन दिलाने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

Kanker news: कांकेर। नौकरीपेशा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का कांकेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
संगठित गिरोह ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले शासकीय और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को झांसे में लेकर उनसे करीब तीन करोड़ 72 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मामला कांकेर कोतवाली क्षेत्र का है।
Kanker news: कांकेर जिला अंतर्गत चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी निवासी मनोज सिन्हा ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि आरवी कंपनी, अंबिकापुर और स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता और उसके साथियों ने नौकरीपेशा लोगों से दस्तावेज लेकर उन्हें अधिकतम लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में लोन की 50 प्रतिशत राशि खुद रखकर, इसकी किश्त कंपनी द्वारा चुकाने की बात कही गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इधर लोन की राशि जमा नहीं होने पर बैंक की ओर से उन्हें नोटिस मिलने लगा। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।जिस पर उसने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।