कंझावला कांड निधि और अंजलि के साथ एक तीसरा शख्स नजर आया,CCTV फुटेज से सामने आया सच…

दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए,

रायपुर:-कंझावला कांड में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जो सीसीटीवी फुटेज मिला है वह 31 दिसंबर का ही है। इस सीसीटीवी फुटेज में अंजलि, उसकी दोस्त निधि नजर आ रही है और उनके साथ एक लड़का भी है. अब बड़ा सवाल उठता है कि अंजलि और निधि के साथ सीसीटीवी में दिख रहा लड़का कौन है?

कंझावल में यह भयानक घटना 31 दिसंबर से 1 जनवरी की रात को हुई जब अंजलि को कार से बाहर खींच कर मार डाला गया. इसी अवधि के दौरान,जो दो नए सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए। पहला सीसीटीवी फुटेज 31 दिसंबर की रात का 7.7 मिनट लंबा है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटर पर तीन लोग आते हैं जिसमें निधि, अंजलि और स्कूटर चला रहा एक लड़का भी उनके साथ है.

स्कूटी पर अंजलि बैठी बीच में

 

अंजलि स्कूटी पर बीच में बैठ जाती है और निधि पीछे। स्कूटी गली के सामने रुकती है जहां निधि अंजलि को कुछ देती है और अंदर चली जाती है। लेकिन अंजलि वहीं खड़ी होकर लड़के से बात कर रही है। उसके बाद अंजलि भी गली में दौड़ती है। और लड़का स्कूटी लेकर निकल जाता है। सीसीटीवी फुटेज अंजलि के घर के पास शूट किया गया है।

फुटेज में महज तीन मिनट बाद अंजलि गली से निकलती है। निधि भी उसके पीछे निकल आती है। उसके बाद, अंजलि उस स्कूटर की सवारी करती है जो पहले से ही वहाँ खड़ी है। निधि भी पीछे बैठकर स्कूटी पर जाती हैं। यह वही गली है जहां तीन मिनट पहले लड़के ने उन्हें छोड़ा था।

दो सीसीटीवी फुटेज से उठे नए सवाल

तीन मिनट के अंतराल में सीसीटीवी की दो नई तस्वीरें सामने आने से कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल ये है कि इस फुटेज में दिख रहा लड़का कौन है? एक बड़ी बात जो सामने आ रही है वो ये है कि ये लड़का नवीन भी हो सकता है. नवीन अंजलि का बॉयफ्रेंड है, जिसे पुलिस ने शुक्रवार (6 जनवरी) को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, निधि के उस दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके स्कूटर चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी. वीडियो में दिख रहा है कि अंजलि शाम से स्कूटी चला रही थी।

 

 

Back to top button