यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर गंभीर चर्चा, इधर अंगड़ाई और झपकी लेते रहे कैबिनेट मंत्री

इंदौर। भोपाल से यूनियन कार्बाइड का कचरा धार के पीथमपुर पहुंच गया है। जिसको लेकर लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। कचरा जलाने को लेकर लगातार स्थानीय लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक बुलाकर इस कचरे के निष्पादन को लेकर साफ किया कि इस कचरे का निष्पादन अभी नहीं किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर इसका ट्रांसपोर्टेशन किया गया है। वहीं इंदौर में इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इसी दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का उबासी और नींद की झपकी लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल इंदौर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभागीय स्तर की बैठक आयोजित की। बैठक में कैबिनेट मंत्री और धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री निर्मला भूरिया धार की विधायक नीना वर्मा संगठन मंत्री शर्मा मौजूद रहे।  बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है।  जिसमें टॉक्सिन नहीं है उसमें कैसे टॉक्सिन दिखाया जाए। यह झूठ कांग्रेस ने जनता के बीच परोसा है।

इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी अंगड़ाई और उबासी लेते हुए नजर आ रहे हैं। बीच-बीच में उनको नींद की झपियां भी आ रही है। इतने बड़े प्रमुख विषय पर प्रदेश अध्यक्ष चर्चा कर रहे थे, इस दौरान कैबिनेट मंत्री अपने नींद का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे थे। जबकि जिस मुद्दे पर जिस क्षेत्र के वे प्रभारी है, वहां के दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास तक कर लिया। इतने गंभीर विषय पर कैबिनेट मंत्री कितने गंभीर हैं यह इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button