आज रायगढ़ से न्याय यात्रा की शुरुआत.. दिल्ली से लौटते ही होगा राहुल गांधी का पैदल मार्च

रायगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के विश्राम के बाद आज रविवार से रायगढ़ से फिर से शुरू होगी। राहुल गांधी शहर के गांधी प्रतिमा चौक से लेकर केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड तकरीबन 2 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी नुक्कड़ सभा करेंगे और खरसिया होते हुए सक्ति के लिए रवाना होंगे।
व्यापक है तैयारी
राहुल की यात्रा को लेकर पीसीसी ने खासी तैयारी की है। शहर में 14 स्थान पर राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 9.40 बजे जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बाय रोड गांधी प्रतिमा चौक पहुंचेंगे। गांधी प्रतिमा चौक से इनकी पदयात्रा शुरू होगी।
वे स्टेशन चौक, सत्ती गुड़ी चौक, घड़ी चौक होते हुए केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड चौक तक पैदल चलेंगे और जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राहुल गांधी खरसिया के चपले और नहरपाली में पदयात्रा करते हुए लोगों से मिलेंगे।
साथ होंगे पायलट और भूपेश
यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सारे बड़े दिग्गज नेता रायगढ़ पहुंचने वाले हैं। कांग्रेस का दावा है कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी।