दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आती है, तो बुजुर्गों का इलाज फ्री में होगा। इस योजना को केजरीवाल ने ‘संजीवनी’ का नाम दिया है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप के कार्यकर्ता इस योजनाा के लिए बुजुर्गों का घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे और दो से तीन हफ्ते के भीतर हर घर का दौरा करना शुरू कर देंगे। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को एक कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को बुजुर्गों को सुरक्षित रखना होगा। आप की सरकार बनते ही इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी। इस योजना के तहत निजी और सरकार अस्पतालों में इलाज कराया जा सकेगा।
केवल वैध मतदाता पहचान पत्र से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
एक प्रेस वार्तों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सबसे बड़ा मुद्दा जो उम्र बढ़ने के साथ हर बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान करता है, वो इलाज की बढ़ती लागत है। उन्होंने कहा कि संजीवनी योजना के लिए पात्र होने के लिए केवल दिल्ली के वैध मतदाता पहचान पत्र की जरूरत होगी। इसके अलावा कोई अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।