टेक्सास। अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं. एक दिन पहले टेक्सास प्रांत के एक मॉल में हुई फायरिंग की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. फायरिंग की इस घटना में एक भारतीय युवती की भी मौत हो गई. हमलावर की पहचान सामने आ गई है और उसकी उम्र 33 साल रही है।
अमेरिका के टेक्सास में डलास शहर के एक मॉल में घुसकर एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे उसके चपेट आए 9 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल भी हो गए.
हमलावर की पहचान जाहिर
फायरिंग के बाद पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया है. हमलावर की पहचान उजागर कर दिया गया है. 33 साल के मौरिसियो गार्सिया (Mauricio Garcia) नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया.
मॉल में हुई फायरिंग में हैदराबाद की रहने वाली 27 साल की तेलुगू महिला ऐश्वर्या टाटिकोंडा की भी मौत हो गई है. ऐश्वर्या तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के जज तातीकोंडा नरसी रेड्डी की बेटी हैं. ऐसी खबर है कि ऐश्वर्या अमेरिका में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रही थी.
फायरिंग में ऐश्वर्या की मौत के बाद उनके घर में मातम छाया हुआ है. ऐश्वर्या के शव को स्वदेश लाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
घटनास्थल पर ही 7 लोगों की हो गई मौत
पुलिस का कहना है कि फायरिंग की यह घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार को एलेन प्रीमियम आउटलेट्स में दोपहर करीब 3.30 बजे हुई. इस आउटलेट्स में 120 से अधिक दुकानें हैं.
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उसने बताया कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है, ऐसी संभावना है कि उसने अकेले ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस की ओर से मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. डलास के अस्पताल का कहना है कि हमले में घायल 5 साल के एक बच्चे का इलाज चल रहा है. फायरिंग में घायल 7 लोगों का इलाज जारी है जिसमें से 3 की हालात नाजुक बताई जा रही है.
दूसरी ओर, एलेन दमकल विभाग के प्रमुख जोनाथन बॉयड ने बताया कि फायरिंग करने वाले समेत 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो की मौत बाद में हो गई.