240 पदों पर मिलेगी नौकरी, बेरोजगार करें आवेदन…

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, स्टेवार्ड, हाउस कीपर, कैशियर और फिल्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती दी जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 30 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय बलरामपुर में प्रातः 11 से 03 बजे तक किया जाएगा।

आयोजित प्लेसमेंट कैंप में बॉम्बे सिक्योरिटी गार्ड, होटल अंश इंटरनेशनल एवं नेशनल फाइनेंसियल सर्विस कंपनी उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 200, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20, स्टेवार्ड के 08, हाऊस कीपर के 06, कैशियर के 02 तथा फील्ड ऑफिसर के 10 पद रिक्त हैं, जिसकी पूर्ति की जानी है।

प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button