बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, स्टेवार्ड, हाउस कीपर, कैशियर और फिल्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 30 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय बलरामपुर में प्रातः 11 से 03 बजे तक किया जाएगा।