MP POLITICS : सीएम के लंदन दौरे को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोले- वहां भी जाकर राम की बात करेंगे

भोपाल : राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव और राज्य सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम के लंदन दौरे पर बोले, लंदन जाकर केवल भगवान राम की बात करेंगे.

प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है- पटवारी

प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है. दिन में तबादले होते हैं और रात में सूची आती है. पिछले 10 महीने में 73 फीसदी IAS-IPS के तबादले हुए. कुल 68 बार तबादले किए गए हैं. सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री से कहना कहना चाहता हूं कि ट्रांसफर उद्योग ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया. जो अधिकारी करप्शन कर रहे हैं. उन पर अब कांग्रेस की नजर रहेगी. 21 जिले ऐसे हैं जहां विधानसभा चुनाव के बाद कलेक्टर ही नहीं बदले गए क्योंकि उनसे बीजेपी को दलाली मिल रही है.’

‘लंदन में जाकर धार्मिक भाषण देंगे सीएम’

सीएम डॉ. मोहन यादव के लंदन दौरे लेकर जीतू पटवारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कुछ अधिकारी लंदन जाएंगे. वहां पर भी धार्मिक भाषण देंगे. मध्य प्रदेश में छोटी-छोटी इन्वेस्टर समिट की गई फिर भी सीएम की कुछ छवि नहीं बनी तो बड़ी छवि बनाने के लिए किसी की सलाह पर लंदन जा रहे हैं. वहां भी जाकर राम की बात करेंगे.’

‘सोयाबीन की खरीदी 6 हजार प्रति क्विंटल पर हो नहीं तो आंदोलन’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोयाबीन की खरीदी को लेकर सरकार को घेरा,कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में चुनाव है तो वहां सोयाबीन की फसल 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने की बात कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसानों की फसल 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव में नहीं खरीदी जा रही कांग्रेस अब बड़ा आंदोलन करेगी.

माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को लेकर बोले जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति को रोड बनाने के दौरान गलत तरीके से हटाया गया. इस पर जीतू पटवारी बोले, ‘माधवराव सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. माधवराव सिंधिया के अपमान की हम निंदा करते हैं. बीजेपी ने हमेशा सिंधिया परिवार का अपमान किया है.

‘विजयपुर उपचुनाव में दलितों पर अत्याचार, कांग्रेस करेगी आंदोलन’

जीतू पटवारी ने कहा, ‘विजयपुर उपचुनाव में दलितों पर अत्याचार हुआ है. चुनाव से पहले दलित और आदिवासियों के साथ मारपीट की गई और चुनाव होने के बाद दलितों के घर जलाए गए. बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया. कांग्रेस पार्टी यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस सरकार के खिलाफ कल आंदोलन करने जा रही है. चुनाव आयोग का यह रुख लोकतंत्र के लिए खतरा है. हमने 100 शिकायत की थी लेकिन एक भी शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से नहीं लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button