टोक्यो : जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी बुधवार से भारत में शुरू हो रही जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे। दरअसल जापान की संसद में बजट को लेकर चर्चा होनी है और माना जा रहा है कि उसी वजह से जापानी विदेश मंत्री ने जी20 की बैठक के लिए अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जापानी विदेश मंत्री शुक्रवार को होने वाली क्वाड देशों की बैठक में शामिल होंगे या नहीं। जापानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान के विदेश मंत्री की जगह एक उपमंत्री इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं।
जापानी सरकार के इस कदम का घर में ही विरोध शुरू हो गया है। जापानी मीडिया का कहना है कि जब जापान, चीन के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने में जुटा है और भारत के साथ साझेदारी को मजबूत कर रहा है। साथ ही रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है, ऐसे वक्त में जापान के विदेश मंत्री का जी20 की बैठक में हिस्सा नहीं लेना जी20 देशों में गलत संदेश देगा। जापान के कई जनप्रतिनिधियों और वहां की जनता का भी मानना है कि विदेश मंत्री भारत में हो रही जी20 की बैठक में शामिल ना होकर एक अच्छा अवसर खो रहे हैं।