James Cameron: जेम्स कैमरून ने RRR में राम चरण के किरदार को बताया चैलेंजिंग

मुंबई : जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ ने सभी के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। फिर चाहे वह देश की जनता हो या फिर विदेशी प्रशंक। ‘आरआरआर’ के फैंस की लिस्ट में हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून का नाम भी शामिल है। जेम्स कैमरून पहले भी कई बार ‘आरआरआर’ और उसके सितारों की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। लेकिन उनकी तारीफ है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल, हाल ही में जेम्स कैमरून ने एक बार फिर ‘आरआरआर’ से जुड़े कलाकार राम चरण की तारीफों के पुल बांधे हैं।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में, ‘आरआरआर’ में राम चरण के किरदार के बारे में बात की है। जेम्स कैमरून ने राम चरण द्वारा निभाए गए किरदार अल्लूरी सीताराम राजू के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि आप फिल्म के अंतिम भाग में जाकर कहीं राम की भूमिका को समझ पाते हैं, जो लोगों के दिलों को दहला देती है। कैमरून ने एसएस राजामौली के साथ हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया है।

लंबे समय से ‘आरआरआर’ के प्रशंसक रहे हैं जेम्स कैमरून

जेम्स कैमरून बीते लंबे समय से ‘आरआरआर’ के प्रशंसक रहे हैं और हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म के बारे में बात करके इसे एक बार फिर साबित कर दिया की इस फिल्म ने उनके दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। जेम्स कैमरून ने बातचीत करते हुए कहा,  ‘इस फिल्म को देखने के बाद आप जिस यात्रा पर आप जाते हैं वह काफी दिलचस्प है। स्पेशली इस फिल्म का करीब दो-तिहाई हिस्सा गुजर जाने के बाद राम का कैरेक्टर समझ पाते हैं, जो काफी चुनौतीपूर्ण था। आप आखिर में समझ पाते हैं कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है और उसकी वह सच्चाई काफी दिल दहला देने वाली होती है। मुझे लगता है कि यह एक जीत है और मैंने हाल ही में राजामौली को व्यक्तिगत रूप से यह बताया भी था। लेकिन, हमें वास्तव में बात करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। मुझे उनसे और बात करना अच्छा लगेगा।’

कैमरून ने राजामौली को हॉलीवुड फिल्म बनाने का दे चुके है ऑफर

गौरतलब है कि जेम्स कैमरून इससे पहले भी कई मौकों पर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने खुद बताया था कि वह फिल्म को दो बार देख चुके हैं। कैमरून ने अपनी पत्नी के साथ भी फिल्म देखी थी, जिसके बाद उन दोनों ने कॉल करके राजामौली से बात की थी। इतना ही नहीं कैमरून राजामौली को हॉलीवुड में आकर फिल्म बनाने का ऑफर भी दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button