‘जेलर’ के हिट होते ही ‘जेलर 2’ का एलान? रजनीकांत के साथ जुड़ेगा यह सुपरस्टार
मुंबई : साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा यानी रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है। एक्टर का क्रेज ही है कि सिनेमाघरों में शो हाउसफुल हैं। इसी कड़ी में रजनीकांत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो, ‘जेलर’ के बाद इसका सीक्वल ‘जेलर 2’ बनने वाला है। वहीं, इससे जुड़ने वाले सितारों का नाम भी उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा रहा है।
‘जेलर’ का सीक्वल ‘जेलर 2’ बनाएंगे नेल्सन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने ‘जेलर’ के सीक्वल की पुष्टि की है। वहीं, वह दूसरे पार्ट के लिए दलपति विजय को भी कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नेल्सन, दलपति विजय से सम्पर्क साध रहे हैं। हालांकि, वह ‘जेलर 2’ का हिस्सा बनेंगे या नहीं इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है। दलपति विजय पहले ‘बीस्ट’ में नेल्सन दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, रजनीकांत और दलपति विजय को एक साथ एक फिल्म में देखने की खबर मात्र ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है।
‘जेलर 2’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू!
जानकारी तो यह भी है कि नेल्सन दिलीप कुमार ने ‘जेलर 2’ की स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू कर दिया है। ‘जेलर’ की बात करें तो इसकी कहानी और स्टार्स की एक्टिंग दोनों फैंस को लुभाने में सफल रही है। दलपति विजय ने ‘जेलर; की सफलता पर नेल्सन और टीम को बधाई दी। डायरेक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन किया और एक खास संदेश भेजा
रजनीकांत की ‘जेलर’ का धमाल जारी
‘जेलर’ की बात करें तो इसका धमाल जारी है। मूवी में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और विनायकन जैसे सितारे लीड रोल में हैं। नेल्सन ने फिल्म को डायरेक्टर करने के साथ ही इसकी कहानी भी खुद लिखी है। भारत में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है।