‘इससे अच्छा बेटी को जहर दे देती’, रंजीत को ‘रेपिस्ट’ मानते थे लोग! सास को मिलते थे ताने
मुंबई : बालीवुड के मशहूर विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रंजित ने अपनी पत्नी आलोका की शादी का किस्सा सुनाया है। रंजीत ने बताया था कि पत्नी के रिश्तेदार उनके ससुरालवालों को खूब भड़काते थे और एक बार सास से यह तक कह दिया था कि वह बेटी की शादी उस आदमी रंजीत से कराने के बजाय जहर दे देतीं।
रंजीत की शादी पर भड़क गए थे बीवी के रिश्तेदार, सास को मारते थे ताने
सत्तर और अस्सी के दशक में टॉप विलेन रहे रंजीत की छवि असल जिंदगी में भी ऐसी बन चुकी थी कि हीरोइनें तो क्या महिलाएं भी उनसे दूर भागती थीं। खुद रंजीत ने भी कई इंटरव्यू में इस बारे में बताया था। फिल्मी पर्दे पर निभाए विलेन के किरदार एक वक्त के बाद रंजीत की निजी जिंदगी पर भी हावी पड़ने लगे थे। यहां तक कि लोग रंजीत के हाथ में अपनी लड़की का हाथ देने तक कतराने लगे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि रंजीत की पत्नी के रिश्तेदारों ने भी ताना मारना शुरू कर दिया था कि बेटी की शादी विलेन से करने से अच्छा उसे जहर ही देते। रंजीत ने खुद एक इंटरव्यू में बीवी आलोका से पहली मुलाकात और शादी तक का किस्सा सुनाया था। इसी में एक्टर ने बताया था कि लोग उन्हें कैसे ताने मारते थे।
एक्ट्रेस रहीं आलोका बेदी, ऐसे बनीं रंजीत की बीवी
रंजीत ने आलोका बेदी से 1980 में शादी की थी। रंजीत ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि आलोका से पहली मुलाकात कैसे हुई थी। रंजीत ने बताया कि वह आलोका को अपनी फिल्म में साइन करने वाले थे। लेकिन घरवालों को वह पसंद आ गईं। रंजीत के मुताबिक, उनके पैरेंट्स को आलोका घर-परिवार को संभालने वालीं लगीं।
रंजीत से कोई नहीं कराना चाहता था शादी
रंजीत के छोटे भाई-बहन की शादी हो चुकी थी। बस एक्टर की शादी में ही दिक्कत आ रही थी। ऐसे में रंजीत के पैरेंट्स ने आलोका को एक्टर के लिए पसंद कर लिया। रंजीत ने बताया था कि उनके लिए रिश्ते आने भी बंद हो गए थे। कोई भी अपनी लड़की की शादी उनके साथ नहीं करना चाहता था।
रंजीत ने आलोका से चुपचाप की थी शादी
लेकिन आलोका के घरवाले रंजीत से बेटी की शादी करवाने के लिए राजी हो गए। रंजीत ने ससुरालवालों से कहा कि वह एकदम निजी सेरिमनी करना चाहते हैं, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हों। उन्हें धूमधाम से शादी नहीं करनी। रंजीत ने आलोका से चुपचाप शादी कर ली।
‘बेटी को जहर देती या डुबाकर मार देती’
रंजीत ने बताया था कि जब उन्होंने आलोका से शादी की, तो बीवी की एक रिश्तेदार को भनक लग गई और वह नाराज हो गई। उस रिश्तेदार ने रंजीत की सास से कहा था कि बेटी की शादी विलेन के साथ कराने के बजाय वह उसे या तो जहर दे देती या डुबाकर मार देती।
‘बेटी को पीटा तो नहीं, चेक कर लो’
हद तो तब हो गई, जब रिश्तेदार रंजीत की सास से बोलते कि वो अपनी बेटी के शरीर पर मारपीट के निशान चेक करें। देखें कि कहीं रंजीत ने उनकी बेटी को पीटा तो नहीं हैं। रंजीत ने बताया था कि तब रिश्तेदारों ने उनके खिलाफ ससुरालवालों को भड़काने की खूब कोशिश की थी।
सास-ससुर ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
रिश्तेदारों को लगता था कि रंजीत शराब पीकर रोज पत्नी को पीटते होंगे। लेकिन रंजीत के सास-ससुर ने रिश्तेदारों की एक नहीं सुनी, बल्कि उनसे कहा कि अगर इस रिश्ते में कोई मार खाएगा, पिटेगा तो वह रंजीत हैं, उनकी बेटी नहीं।