CG : बेटी की पिटाई कर रहे शराबी दामाद को टोकना पड़ा महंगा, दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट
कबीरधाम : जिले में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत ग्राम बहनाखोदरा का है। हत्या का कारण बेटी की पिटाई कर रहें शराबी दामाद को सास ने टोका था। इसी बात से नाराज आरोपी दामाद ने सास की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी का नाम अमर लाल खुसरे पिता अघन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बहनाखोदरा है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार बेटी चन्द्रबती खुसरे ने शिकायत दर्ज कराई। उसके अपने आवेदन में बताया कि आरोपी पति अमर लाल खुसरे द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के कारण करीब 17 वर्ष से अपने मायके ग्राम बहना खोदरा में अलग से मकान बनाकर अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी। पति आए दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करता था। कुछ काम करने नहीं जाता था।
मजदूरी कर जीवन यापन करती थी। घर में अलग से कमरा में मां सुकोबाई भी रहती थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे आरोपी पति अमर लाल खुसरे विवाद कर रहा था। इसी दौरान मां सुकोबाई ने मना किया तो उसे गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आज शुक्रवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है।