व्यापमं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोफाइल बनाना जरूरी, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रोफाइल बनाना है। एक बार प्रोफाइल बनाने के बाद आवेदन करने में आसानी आएगी। बार-बार सारी जानकारी नहीं भरना पड़ेगा। ये सुनकर युवाओं को अच्छा लगा, लेकिन जब उन्होंने प्रोफाइल बनाई, उसमें छोटी-छोटी गलतियां हो गई।

उन गलतियों को सुधारने के लिए युवाओं को व्यापमं के दफ्तर यानी रायपुर आना भारी पड़ रहा है।यहां आने के बाद दो सौ रुपये त्रुटि सुधार के लिए शुल्क भी देना पड़ रहा है। आनलाइन प्रोफाइल सुधारने का विकल्प नहीं होने के कारण युवाओं को परेशानी है।

शहर और आसपास रहने वाले युवा आसानी से व्यापमं कार्यालय पहुंच जा रहे है, लेकिन बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर संभाग के जिलों से आने वाले युवाअों को किराये के तौर पर हजार रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है। व्यापमं की वेबसाइट पर अब तक 7 लाख 80 हजार 117 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रोफाइल बना चुके हैं। इसके माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 12 लाख 26 हजार आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।

दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराएं त्रुटि सुधार

व्यापमं की तरफ से युवाओं को प्रोफाइल बनाने में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए आनलाइन 20 दिन का समय दिया जा रहा है।व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक सुधीर उपरीत ने बताया कि प्रोफाइल बनाने के बाद अभ्यर्थी प्रवेश या भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करता है। अावेदन तिथि समाप्त होने के पूर्व तक अपनी प्रोफाइल पर अभ्यर्थी सुधार कर सकता है।

आवेदन करने की तिथि समाप्त हो जाने के बाद प्रोफाइल पर किसी भी तरह से कोई सुधार का विकल्प नहीं रहेगा। इसके बाद अभ्यर्थी को व्यापमं दफ्तर आकर ही प्रोफाइल सुधरवानी पड़ेगी।अभी तक दो हजार से ज्यादा आवेदक व्यापमं आकर आफलाइन अपनी प्रोफाइल में त्रुटि सुधरवा चुके हैं।

व्यापमं में बने अभ्यर्थियों के प्रोफाइल जल्द जुड़ेंगे आधार से

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के प्रोफाइल को जल्द ही आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था से किसी भी आवदेक को आफलाइन प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक आनलाइन घर बैठे ही अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकेंगे।

सीजीपीएससी आनलाइन त्रुटि सुधार करने का देता है मौका

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए भी त्रुटि सुधारने का तीन से चार दिनों मौका दिया जाता है।तय समय के बाद गलती सुधारने के लिए पीएससी पांच सौ रुपये का जुर्माना लेता है। लेकिन आनलाइन त्रुटि सुधार का मौका देता है। इससे अभ्यर्थी को समस्या नहीं होती है।दफ्तर आने में समय और पैसे दोनों लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button