पहाड़ पर मिला नर कंकाल: 13 दिन से लापता युवक का हो सकता है कंकाल

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर और धमतरी से एक के बाद एक दो नर कंकाल मिलने की खबरों ने लोगों को चौंका दिया है। दोनों मामलों में पुलिस जांच जारी है, वहीं स्थानीय लोग दहशत में हैं।
अंबिकापुर: लुंड्रा थाना क्षेत्र में रीरी पहाड़ पर मिला नर कंकाल
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीरी पहाड़ पर एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद किया।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल ग्राम कोइलारी निवासी महेश कुजूर का हो सकता है, जो पिछले 13 दिनों से लापता था। युवक बिना किसी को बताए घर से निकला था और लौटकर नहीं आया। पुलिस डीएनए टेस्ट और अन्य जांचों के माध्यम से शव की पुष्टि करने की तैयारी कर रही है।
धमतरी: सेप्टिक टैंक के पास मिट्टी में मिला कंकाल
दूसरी ओर धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में मंगलवार, 20 मई को एक अज्ञात नर कंकाल बरामद हुआ। यह कंकाल पुरानी पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक के पास मिट्टी में दबा हुआ मिला।
ग्रामीणों ने हड्डियों के टुकड़े देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या कोई और कारण। कंकाल की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पुराना मामला हो सकता है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
दोनों मामलों में शव की पहचान, मृत्यु का कारण, और संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी के लिए पुलिस फॉरेंसिक जांच करा रही है। ग्रामीणों के बयान, लापता व्यक्तियों की सूची और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।