ISSF World Cup: निशानेबाजी में रूद्रांक्ष पाटिल ने लगातार दूसरे दिन दिलाया पदक, विश्वकप में जीता कांस्य पदक

भोपाल: गत विश्व चैंपियन रूद्रांक्ष पाटिल ने भोपाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप में शुक्रवार को यहां पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक दिलाया। इस बीच चीन का चैंपियनशिप में दबदबा कायम रहा। लगातार दूसरे दिन चीन ने दो स्वर्ण जीतकर अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा।

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले शेंग लिहाओ ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन हुआंग ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। हुआंग ने कैरो विश्व चैंपियनशिप में दोहरा स्वर्ण पदक जीता था।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन चीन की टीम पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर भारत के एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक हैं। विश्वकप जैसी प्रतियोगिताओं में लगातार मैच खेलना आसान नहीं होता, लेकिन रूद्रांक्ष ने दिखाया कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।

जब ऐसा लग रहा था कि वह शायद पदक नहीं जीत पाएंगे, तभी उन्होंने पदक सुनिश्चित कर दिया। आठ निशानेबाजों के बीच 25 शॉट के मुकाबले की तीसरी शृंखला में वह पदक के करीब भी नहीं थे लेकिन पांच शॉट की चौथी शृंखला में उन्होंने 53.5 का सर्वाधिक स्कोर किया और अपने को पदक की होड़ में ले आए।

क्वालिफिकेशन में रही कड़ी होड़

रूद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में 631.0 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे। एक समय वह सबसे आगे चल रहे थे। तीन चीनी क्वालिफायर्स शेंग, डू लिनशू और यू हाओनैन 20वें शॉट तक पहले तीन स्थानों पर चल रहे थे। रूद्रांक्ष पांचवीं शृंखला से पहले यू से 0.8 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने शृंखला में 52.6 के साथ यू को चौथे स्थान पर पछाड़ दिया। यह रूद्रांक्ष का दो दिन में दूसरा और आईएसएसएफ विश्वकप में कुल चौथा पदक है। रूद्रांक्ष ने 262.3 का स्कोर किया जबकि पहले दो स्थानों पर रहे शेंग और डू ने क्रमश: 264.2 और 263.3 का स्कोर किया।

रमिता को चौथा स्थान

महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में रमिता ने 632.3 के प्रदर्शन के साथ 52 निशानेबाजों के बीच क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ में चीन और अमेरिका की दो-दो और इसके अलावा रोमानिया, इस्राइल, कजाखस्तान और मेजबान भारत की एक-एक निशानेबाज रहीं। चीन की हुआंग ने स्वर्ण, अमेरिका की मैरी टकर ने रजत और कजाखस्तान की एलेक्सांद्रा को कांस्य पदक मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button