10 देशों में हैकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया इजरायली स्पाईवेयर, उत्तर अमेरिका और यूरोप के देश बने निशाना

वाशिंगटन : माइक्रोसाफ्ट कार्प और इंटरनेट वाचडाग सिटीजन लैब द्वारा मंगलवार को प्रकाशित नए शोध के अनुसार कम से कम 10 देशों में पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और वकालत करने वाले संगठनों के विरुद्ध एक इजरायली कंपनी के हैकिंग टूल का इस्तेमाल किया गया है। इनमें उत्तर अमेरिका और यूरोप के लोग शामिल हैं।

अमेरिकी सरकार ने काली सूची में डाला

सिटीजन लैब ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह समाज के कुछ ऐसे पीड़ितों की पहचान करने में सक्षम रही, जिनके आइफोन को इजरायली कंपनी क्वाड्रीम लिमिटेड द्वारा विकसित सर्विलांस साफ्टवेयर का उपयोग करके हैक किया गया था। यह कंपनी पेगासस बनाने वाली इजरायली स्पाइवेयर कंपनी एनएसओ ग्रुप की एक लो-प्रोफाइल प्रतिस्पर्धी है, जिसे अमेरिकी सरकार ने काली सूची में डाल दिया है।

माइक्रोसाफ्ट ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा

एक ही समय प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि उसे दृढ़ विश्वास है कि स्पाइवेयर क्वाड्रीम से जुड़ा हुआ था। माइक्रोसाफ्ट के एसोसिएट जनरल काउंसेल एमी होगन बर्नी ने एक बयान में कहा कि क्वाड्रीम जैसे भाड़े के हैकिंग समूह संरक्षण में पनपते हैं और इस गतिविधि को रोकने के लिए उनका सार्वजनिक बहिष्कार आवश्यक था। इजरायली वकील विबेके डैंक, जिनका ईमेल एड्रेस क्वाड्रीम के कारपोरेट पंजीकरण फार्म में सूचीबद्ध था, ने प्रतिक्रिया मांगने संबंधी संदेश का जवाब नहीं दिया। पिछले एक वर्ष में क्वाड्रीम तक पहुंचने के प्रयास बार-बार असफल रहे हैं, जिनमें तेल अवीव के बाहर कंपनी के कार्यालय का दौरा शामिल है।

”जीरो-क्लिक” के तौर पर जाना जाता है हैकिंग टूल

वर्ष 2022 में बताया गया था कि क्वाड्रीम ने एनएसओ के प्रोग्राम जैसा एक नो-इंटरैक्शन-नीडेड हैकिंग टूल विकसित किया है। इस तरह के हैकिंग टूल को ”जीरो-क्लिक” के तौर पर जाना जाता है। ये साइबर अपराधियों, जासूसों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए बेशकीमती होते हैं क्योंकि ओनर द्वारा किसी लिंक को खोले बिना या अटैचमेंट को डाउनलोड किए बिना इनके जरिये दूर से उपकरणों से छेड़छाड़ की जा सकती है। न तो सिटीजन लैब ने और न ही माइक्रोसाफ्ट ने क्वाड्रीम के स्पाईवेयर के लक्ष्यों की पहचान जाहिर की है, लेकिन फिर भी यह आरोप कंपनी के लिए हानिकारक हो सकता है।

अंतरराष्ट्रीय स्पाईवेयर उद्योग पर कार्रवाई के बाद आई ये रिपोर्ट

ये रिपो‌र्ट्स अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्पाईवेयर उद्योग पर कार्रवाई की घोषणा के बाद आई हैं। पिछले महीने व्हाइट हाउस ने अमेरिकी एजेंसियों द्वारा निगरानी साफ्टवेयर की खरीद पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश की घोषणा की थी। व्हाइट हाउस ने भी रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button