इजरायल की तबाही में ईरान की साजिश? हमास के आतंकियों को दी थी ऐसी खतरनाक ट्रेनिंग

येरुशलम: सात अक्‍टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले में एक बार फिर से ईरान की तरफ से हुई साजिश की बातें की जा रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट की मानें तो कम से कम 500 हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी (PIJ) आतंकवादियों ने घातक नरसंहार से एक महीने पहले तक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स से विशेष प्रशिक्षण लिया था। रिपोर्ट में ‘हमले से संबंधित खुफिया जानकारी से परिचित लोगों’ का हवाला देते हुए कहा गया है कि आतंकवादियों को हाल ही में सितंबर में ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विशिष्ट सेनाओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।

कई ईरानी नेता ट्र‍ेनिंग का हिस्‍सा

रिपोर्ट की मानें तो कई हाई-प्रोफाइल फिलिस्तीनी और ईरानी नेताओं ने प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लिया। इसमें कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी भी शामिल थे। ईरानी आंकड़ों ने पहले इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर गाजा में उसके अत्याचार नहीं रुके तो प्रतिरोध मोर्चे को झटका लगेगा। आईआरजीसी के उप प्रमुख अली फदावी ने कहा कि ईरान बिना किसी हिचकिचाहट के हाइफा पर मिसाइल लॉन्च कर सकता है।

हमास के हमले में 1400 इजरायली और विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल ने बार-बार ईरान पर हमास हमले के पीछे एक प्रमुख शक्ति होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ईरान की मदद से ही हमास आस-पास के समुदायों पर अपने विनाशकारी हमले को अंजाम देने के लिए हाई-टेक गाजा सीमा बाड़ और सीमा पार स्ट्रीमिंग को अक्षम करने में सफल रहा। इस हमले के बाद से कम से कम 250 लोग हमास और दूसरे संगठन के पास बंदी है।

ईरान ने किया था हमले का स्‍वागत

ईरान ने भी हमास के हमले का स्वागत किया था। लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उसने इसकी योजना में कोई भूमिका निभाई है। वॉल स्‍ट्रीट जनरल की मानें तो ईरानी ब्रिगेडियर कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल इस्माइल कानी ने आईआरजीसी के नेतृत्व में प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लिया। रिपोर्ट से कुछ घंटे पहले ही इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने क्रूर हमले की योजना बनाने में मदद करने के लिए सीधे तौर पर ईरान पर उंगली उठाई।

हागारी ने कहा कि ईरान ने युद्ध से पहले प्रशिक्षण, आपूर्ति के साथ हमास को सीधे सहायता दी थी। उनका कहना था कि उनके पास ईरान की तरफ से हमास को हथियार, पैसा और तकनीकी जानकारी मुहैया कराए जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अब भी हमास को ईरानी सहायता मिल रही है जिसमें इजरायल के खिलाफ इंटेलीजेंस और ऑनलाइन भड़काने की कोशिशें सबसे अहम हैं।

गाजा पर हमले में देरी

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि इजरायल गाजा पर हमले में देरी करने के लिए सहमत हो गया है, ताकि अमेरिका इस क्षेत्र में मिसाइल सुरक्षा बढ़ा सके। सीएनएन ने मामले से परिचित कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी हमास के सात अक्टूबर के नरसंहार के जवाब में गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण करने के खिलाफ इजरायल को मनाने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button