CG : RAW के नए प्रमुख बने IPS रवि सिन्हा, रायपुर में सिटी कोतवाली के सीएसपी रह चुके हैं रवि

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आइपीएस अफसर रवि सिन्हा देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रा (RAW) के नए प्रमुख बनाए गए हैं। कैबिनेट सचिवालय ने सोमवार को विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आइपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नये रा प्रमुख बनाए गए 1988 बैच के रवि सिन्हा रायपुर में सिटी कोतवाली के सीएसपी रह चुके हैं। इसके अलावा दुर्ग में भी पदस्थ थे। रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यहां पीएचक्यू (PHQ) में पदस्थ रहे, इसके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। वर्तमान में वे रा के एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। रा प्रमुख के तौर पर रवि सिन्हा का कार्यकाल 2 साल का होगा।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रा (RAW) भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है। इसका गठन सितम्बर 1968 में किया गया था। जब अन्वेषण ब्यूरो (जो पहले घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय विषय संभालती थी) 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अच्छी तरह से कार्य नहीं कर पायी थी। जिसके चलते भारत सरकार को एक ऐसे संस्था के जरूरत के एहसास हुआ, जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाहरी जानकारियां इकट्ठा कर सके। रा का मुख्य काम जानकारी इकट्ठा करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त आपरेशनों को करना इत्यादि है। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कंपनियों व व्यक्तियों से मिली जानकारी पर कार्य करता है ताकि भारतीय नीति निर्माताओं को सही सलाह दी जा सके।

बता दें कि आइपीएस अधिकारी रवि सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। यह पोस्ट स्पेशल सेक्रेटरी रैंक का है। अब उनकी पोस्टिंग RAW में चीफ के पद पर हुई है। राष्ट्रहितों के लिए आपरेशंस को RAW अंजाम देती है। रा की रिपोर्टिंग सीधे प्रधानमंत्री को होती है। इंदिरा गांधी की सरकार में 21 सितंबर 1968 में खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button