IPL 2025: KKR के पर्स से कटे 12 करोड़, जानिए IPL के इस नियम का कारण

मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर KKR को देना पड़ा अतिरिक्त 12 करोड़, जानें कैसे

मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर KKR को देना पड़ा अतिरिक्त 12 करोड़, जानें कैसे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। टीम ने छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने 63 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, उनके पर्स से अतिरिक्त 12 करोड़ रुपये काटे गए हैं, जिसका कारण IPL के कुछ विशेष नियम हैं। आइए जानते हैं कि KKR के पर्स से यह रकम क्यों काटी गई और इसका उनके ऑक्शन बजट पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

खिलाड़ियों को रिटेन करने पर हुआ 63 करोड़ का खर्च
KKR ने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह शामिल हैं। रिटेन किए गए इन खिलाड़ियों पर कुल 63 करोड़ रुपये का खर्च आया। KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। हालांकि, इनके चयन के बाद भी KKR के पर्स से 12 करोड़ रुपये अतिरिक्त कट गए, जो IPL के एक नियम के तहत हुआ है।

IPL के नियम की वजह से पर्स से कटे 12 करोड़ रुपये
IPL गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए हर स्लॉट के लिए एक निश्चित रकम तय की है। यदि टीम किसी खिलाड़ी को उस तय रकम से कम में रिटेन करती है, तो बचे हुए पैसे फ्रेंचाइजी के पर्स से काट लिए जाते हैं। KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि पहले रिटेंशन स्लॉट के लिए 18 करोड़ रुपये निर्धारित थे। इस तरह, KKR को 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ। इसी प्रकार, वरुण चक्रवर्ती को भी तय राशि से 2 करोड़ रुपये कम में रिटेन किया गया।

तीसरे रिटेंशन में सुनील नारायण को KKR ने 12 करोड़ रुपये दिए, जो तय स्लैब से एक करोड़ ज्यादा है। जबकि चौथे रिटेंशन में आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये दिए गए, जो तय राशि से 6 करोड़ कम हैं। इस प्रकार KKR ने कुल 12 करोड़ रुपये अतिरिक्त खोए।

अब ऑक्शन के लिए बचे सिर्फ 51 करोड़ रुपये
रिटेंशन के बाद KKR के पर्स में अब केवल 51 करोड़ रुपये बचे हैं, जो मेगा प्लेयर ऑक्शन में नए खिलाड़ियों के चयन के लिए काफी सीमित राशि है। इस सीमित बजट के साथ टीम को अच्छे और प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों को चुनना चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में KKR को रणनीतिक रूप से अपनी बोली लगानी होगी, ताकि वे अपनी टीम को संतुलित बना सकें।

KKR की यह स्थिति IPL 2025 में उनकी टीम की योजना और पर्स मैनेजमेंट पर प्रभाव डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button