CG VIDEO : सड़क से जा रही स्कूटी सवार युवती के ऊपर गिरा होर्डिंग का फ्लेक्स, गंभीर रूप से हुई घायल

दुर्ग। मुंबई में बीते दिनों तेज आंधी-बारिश के चलते 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सभी शहरों में होर्डिंग्स की जांच करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन दुर्ग में इसका असर नहीं दिख रहा है. बुधवार शाम हुई आंधी और बारिश के कारण राजेंद्र पार्क चौक के पास एक घर की छत पर लगा होर्डिंग प्लेक्स उड़ गया और उड़कर नीचे सड़क से जा रही एक स्कूटी सवार युवती पर जा गिरा. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. गनीमत रही की हादसे के वक्त सड़क पर पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना युवती की जान भी जा सकती थी.

बता दें कि शहर में होर्डिंग्स की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. पहले से लगे फ्लेक्स की ठीक तरह से जांच नहीं की जा रही है. जिसके चलते जर्जर हालत में होने के बाद भी जिन स्थानों पर होर्डिंग्स लगे हुए है वहां आंधी तूफ़ान के दौरान हादसे होने की संभावना बनी रहती है. राजेंद्र पार्क में घटना को देखकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जर्जर फ्लेक्स को निकाल देना चाहिए. साथ ही बड़े साइज के फ्लेक्स को लगाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

देखें वायरल वीडियो –

इस घटना के संबंध में निगम कमिश्नर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही होर्डिंग एडवरटाइजमेंट वालों की बैठक ली गई थी.जिसमें उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने संबंधित भी बातें कही गई थी. राजेंद्र पार्क वाला मामला संज्ञान में आया है. जहां घटना हुई है, उस होर्डिंग संचालक से जवाब मांगा जाएगा, लापरवाही की जांच करवाकर उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button