तेलंगाना ले जा रहे ईमारती लकड़ी सागौन चिरान सहित अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बीजापुर : जिले में वन विभाग ने सागौन के अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से सागौन की चिरान बरामद हुई है। हालांकि इस खेल में शामिल एक टीचर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी सागौन लेकर तेलंगाना ले ज रहे थे। इसके लिए आरोपियों ने ट्रक में एक अलग से संदूक बनवा रखा था। वहीं लिंगापुर में भी 114 नग सागौन फारा बरामद किया गया है। मामला भोपालपटनम क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक तारलागुड़ा रोड पर स्थित चावल गोदाम के पास से वन अमले ने सागौन की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा हैं। बताया गया है कि तस्कर पिकअप वाहन में एक गोपनीय संदूक बनाकर उसमें सागौन चिरान भरकर बार्डर पार कर रहे थे। उससे पहले ही वन अमले ने आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी तेलंगाना से यहां छोटे-मोटे कारोबार करने आते है। कारोबार करने के बाद वापस जाते समय सागौन ले जाते है और तेलंगाना में ज्यादा दामों में बेच देते थे।

लकड़ी तस्करी के खेल में शामिल टीचर फरार

भोपालपटनम वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात वन अमले ने यह कार्यवाही की हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सागौन चिरान 0.9 घनमीटर हैं। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये के करीब हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि इस तस्करी में शामिल एक शिक्षक भी है। जो फरार हो गया है। उसे तलाश की जा रही।

वहीं दूसरे मामले में भोपालपटनम परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिंगापुर से वन अमले ने 114 नग सागौन फारा बरामद किया हैं। रेंजर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रविवार दोपहर वन अमले ने 12 किलो मीटर दूर लिंगापुर पहुंचकर वहां पुराने सोसाइटी भवन में रखा 114 नग सागौन फारा बरामद किया गया हैं। जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह सागौन का फारा किसका था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button