राजधानी में फूटा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भांडा : पुलिस ने सरगना पिंदर उर्फ़ पाबलो और साथियो को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे इंटरनेशनल ड्रग्स कारोबार की आखिरकार रायपुर पुलिस ने कमर तोड़ दी है। छत्तीसगढ़ में ड्रग्स नेटवर्क लीड करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर पुलिस केआपरेशन निश्चय को बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान से सप्लाई हो रहे इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का बड़ा सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को पुलिस ने हीरापुर इलाके से हेरोईन, अफीम और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से छत्तीसगढ़ तक ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था।
पाकिसतान से पंजाब के रास्ते आता था ड्रग्स
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हेरोईन (चिट्ठा) नेटवर्क का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो के तौर पर हुई है, जो पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोईन की खेप लाता था और छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन, एक पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं… बरामद माल की कीमत करीब 35 लाख आंकी गई है|
व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए चलता था रैकेट
आरोपी वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल कर नेटवर्क चलाता था और ग्राहकों से क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट लिया जाता था। ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक रायपुर ने दो बड़े ड्रग्स कार्टेल को खत्म किया गया है। इस कार्रवाई में 42 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और दो करोड़ ।। लाख रुपए से ज्यादा का हेरोईन जब्त किया गया है। रूपिन्दर सिंह इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था।
साथी नौशाद, मोहम्मद और अरबाज भी पकड़े गए
आरोपी के साथी नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं आमानाका थाने में दर्ज एक अन्य मामले में आरोपी की मां रानो ढिल््लन को भी अरेस्ट किया गया है। हालांकि अब भी ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय स्मगलर्स पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
मास्टरमाइंड के पास से ये सामान किए गए जब्त
91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन, कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन। इनकी कुल कीमत – 35 लाख रुपए।