भारतीय बाजार धड़ाम : सेंसेक्स-निफ़्टी में भारी गिरावट, निवेशकों को 9.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
मुंबई। अमेरिका में मंदी की आहट का असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई देने लगा है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार भी शेयर बाजार के लिए ‘ब्लैक मंडे’ नजर आ रहा है. बाजार खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आ गई है और Sensex-Nifty धड़ाम हो गए. इसके पीछे ग्लोबल बाजारों की गिरावट का हाथ है. अमेरिकी बाजारों की भयंकर गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूटकर खुले हैं. बैंक निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है और ओपनिंग मिनटों में 800 अंक टूटकर 50560 तक लुढ़क चुका है. जबकि सेंसेक्स और निफ़्टी में भी 1500 और और 500 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट आई है.
खुलते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया बाजार
सोमवार को बाजार खुलते ही बिखर गया. जहां BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को ओपन होने के साथ ही अपने पिछले बंद की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1200 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने भी 424 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. इससे पहले बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में सुनामी जैसा नजारा देखने को मिला था. शुक्रवार को Sensex 885.60 अंक गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. जबकि Nifty 50 की बात करें तो यह 293.20 अंक टूटकर 24,717.70 लेवल पर बंद हुआ था.
वहीं, प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा टूट गया था, तो वहीं निफ्टी में 700 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के महज 10 मिनट के भीतर ही शुरुआती गिरावट और बढ़ गई, जिसके चलते Sensex 1,585.81 अंक की गिरावट के साथ 79,396.14 के लेवल पर आ गया, जबकि Nifty 499.40 अंक फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया.
अमेरिका में मंदी की आहट से टूटा बाजार
शेयर बाजार में सुनामी आने के पीछे अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जो संकेत दे रहा है अमेरिका में मंदी आ सकती है. साथ ही बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है, जिसका असर सीधे अमेरिकी बाजार पर पड़ा है. वहीं IT सेक्टर में छंटनी के ऐलान से भी संकट और गहरा गया है, जिससे ग्लोबल आईटी सेक्टर भी भारी दबाव में है.
अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी पर पहुंच गई है. यह अक्टूबर 2021 के बाद अमेरिका में बेरोजगारी का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बेरोजगारी की दर में यह बढ़ोतरी बाजार के अनुमान से ज्यादा है और इसने एक बार फिर से मंदी के डर को तेज कर दिया है. एनालिस्ट मान रहे हैं कि बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ना आने वाली मंदी का संकेत है. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का फ्यूचर आज सुबह 7 बजे 375 अंक से ज्यादा (लगभग 1 फीसदी) के नुकसान में था. इससे पहले शुक्रवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 610.71 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.84 फीसदी और टेक स्टॉक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट 2.43 फीसदी के नुकसान में रहा था.
ये भी है कारण
इसके अलावा बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है जिसके चलते जापान के शेयर बाजार में भी गिरावट आई है. वहीं, हमास चीफ की हत्या के बाद मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है जिससे ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका गहरा गई है. यह फैक्टर भी ग्लोबल मार्केट को प्रभावित कर रहा है जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है.
निवेशकों को 9.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
आज बाजार की इस गिरावट में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 10 लाख करोड़ रुपये घट गई है, क्योंकि बीएसई का मार्केट कैप 444.35 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 457.21 लाख करोड़ रुपये पर रहा था, आज यानी 5 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,47,64,692.65 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है.