Agniveer Recruitment : 25 अप्रैल तक बढ़ी अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन तिथि, जानें पूरी जानकारी

Agniveer Recruitment / रायपुर। भारतीय थल सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
अग्निवीर की यह भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन (8वीं एवं 10वीं पास), महिला सैन्य पुलिस के अलावा रेगुलर कैडर के अंतर्गत धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा जैसे पदों के लिए की जा रही है।
थल सेना ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 अप्रैल 2025 कर दिया है। उम्मीदवार इस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि किसी आवेदक को आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या आ रही हो तो वह सेना भर्ती कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर होती है। ऐसे में उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के झांसे में न आएं।
महत्वपूर्ण लिंक: आवेदन करें: www.joinindianarmy.nic.in