India U19 vs UAE U19 Asia cup: भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

India U19 vs UAE U19 Asia cup 2024 : भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारत ने 203 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली। ये भारत की तीसरे मैच में दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से भारत ग्रुप-ए में टॉप पर है। पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।

India U19 vs UAE U19 Asia cup 2024 : भारत की जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। वैभव ने 46 गेंद में नाबाद 76 रन कूटे। उनके अलावा आय़ुष म्हात्रे ने भी 51 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए। वैभव ने 76 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के मारे। आय़ुष ने 4 चौके और इतने ही छक्के मारे। पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश का टिकट भी करीब-करीब पक्का हो गया है। श्रीलंका ने तीनों मैच जीते हैं।

India U19 vs UAE U19 Asia cup 2024 :  ACC Mens under 19 Asia cup में बुधवार को पाकिस्तान की टक्कर जापान से हो रही। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला बड़े अंतर से जीत जाता है तो वो ग्रुप-ए में 6 अंक के साथ टॉप पर आ जाएगा। पाकिस्तान और जापान के मैच के नतीजे से ये तय होगा कि भारत सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button