भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम घोषित, 12 मई को फिर बात करेंगे दोनों देशों के DGMO

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दोनों देशों ने आज शाम 5 बजे से युद्धविराम (Ceasefire) लागू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोपहर 3:35 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जल, थल और आकाश में दोनों देश तत्काल प्रभाव से हमले रोक देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की पहल से बनी सहमति

इस युद्धविराम की पृष्ठभूमि में अमेरिका की कूटनीतिक मध्यस्थता अहम रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर ट्वीट कर बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की दिशा में लंबी बातचीत के बाद यह सहमति बनी है। ट्रंप ने इस प्रयास को क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

पाकिस्तान की ओर से भी पुष्टि

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति का पक्षधर रहा है और उसने यह फैसला अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना लिया है।

भारत की रणनीति और डोभाल-जयशंकर की भूमिका

सूत्रों के मुताबिक इस कूटनीतिक सफलता के पीछे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की गहरी भूमिका रही है। दोनों वरिष्ठ अधिकारी पिछले कुछ दिनों से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार संवाद में थे। इन बातचीतों का उद्देश्य सीमा पर जारी तनाव को शांत करना और राजनयिक समाधान तक पहुंचना था।

अगला दौर 12 मई को

विदेश सचिव मिसरी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के अधिकारी 12 मई को एक बार फिर बातचीत की मेज पर बैठेंगे, जहां आगे की रणनीति और स्थायी शांति की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button