रायपुर। IND vs SL Live Score 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी है। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया है। नवानि फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका की ओर से नुतानिदु फर्नांडो ने 50 और कुसाल मेंडिस ने 34 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए। भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में सिर्फ 215 रन पर ही ढेर कर दिया है। मोहम्मद सिराज ने पारी के 40वें ओवर में दो विकेटककर श्रीलंका की पारी समाप्त की उमरान मलिक ने चामिका करुणारत्ने को आउट करके श्रीलंका को आठवां झटका दिया है। चामिका 25 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। भारत ने दूसरे मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंका की टीम ने 33 ओवर में 168 रन बना लिए हैं।