रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले 11 जिला मुख्यालयों में डाक मतपत्रों की गणना हो रही है और इसके बाद ईवीएम से मतगणना होगी। इसके अलावा 22 जिलों में सुबह 8 बजे से ही ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई है। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में 11 में से 5 सीटों पर शुरुआती दौर में भाजपा उम्मीदवार आग
छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्रों की गणना के शुरुआती दौर में 11 में से 5 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे हैं। राजनांदगांव में कुछ समय आगे रहने के बाद अब भूपेश बघेल यहां पीछे चल रहे हैं।
शुरुआती दौर में राजनांदगांव से भूपेश बघेल और दुर्ग में विजय बघेल आगे
राजनांदगांव में डाक मतपत्रों की गणना में शुरुआती दौर में भूपेश बघेल आगे रहे। वहीं दुर्ग में भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं। राजनीतिक दल के एजेंट मतगणना केंद्र के अंदर जाने कतार में लगे हुए। कड़ी जांच के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।
राजनांदगांव में मतगणना केंद्र पर आइडी कार्ड दिखाने पर ही एंट्री
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने के पहले ही राजनीतिक दलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी स्थित मतगणना केंद्र में आईडी दिखाने के बाद एंट्री दी जा रही है। यहां मतगणना को लेकर 400 जवानों को तैनाती किया गया है।
दुर्ग में मतगणना हुई शुरू, भाजपा प्रत्याशी पहुंचे केंद्र पर
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट पर शंकराचार्य इंजिनियरिंग कॉलेज जुनवानी में सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 8 बजे से हुई शुरू
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जिसमें 11 जिलों में मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना हो रही है। वहीं 22 जिला मुख्यालयों में ईवीएम से गणना शुरू हो गई है।
राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला
39 दिनों की प्रतीक्षा के बाद राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होने जा रहा है। भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय व कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी, लेकिन हमारा 18वां सांसद कौन होगा, रूझानों से यह दोपहर तक ही लगभग तय हो जाएगा। लोकसभा चुनाव में कुल 14 लाख 46 हजार 247 ने मतदाताओं ने मतदान किया है।