बेमेतरा : बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने एक पत्र जारी कर इनाम की घोषणा की। जानकारी के अनुसार पिता पुत्र की हत्या के आरोपियों के संबंध मे कोई सूचना या जानकारी, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, देने पर 10 हजार रुपये की नगद इनाम राशि दी जाएगी। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जानकारी या सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एसपी ने लिखा कि ‘मैं आई कल्याण एलिसेला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (ए) में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करता हूं कि अज्ञात अरोपियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति ऐसी कोई सूचना या जानकारी देगा, जिसके आधार पर घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश या गिरफ्तारी हो सकेगी, तो उसे 10,000 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गुप्त रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का निर्णय अंतिम होगा।