मन की बात में पीएम मोदी ने की बस्तर ओलंपिक की तारीफ, बोले- एक नई क्रांति की शुरुआत

रायपुर : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कई बातों का जिक्र किया. इसी में उन्होंने इसमें बस्तर ओलंपिक की भी तारीफ की. पीएम ने अपने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की तारीफ की|

उन्होंने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है. बस्तर ओलंपिकसे बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बस्तर ओलंपिक का शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’. इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है.”

मन की बात में महाकुंभ एआई के उपयोग पर की बात

पीएम मोदी ने महाकुंभ पर भी बात कि उन्होंने कहा कि “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. कुंभ आयोजन में पहली बार एआई  चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा.

एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.

जानिए क्या है बस्तर ओलंपिक 

बता दें कि बस्तर ओलंपिक साय सरकार की एक अनूठी पहल है, जो इलाके में नक्सलियों की कमर तोड़ने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुरू की गई है. यहां कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया, इन खेलों की खास बात इनमें खेलने वाले खिलाड़ी रहे. बस्तर ओलंपिक खेलों में 300 आत्म समर्पित और 18 नक्सल घटनाओं में दिव्यांग हुए खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button