कवर्धा में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुलिस की ग्राम खेल समिति का किया विरोध

रायपुर : कवर्धा में अब नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुलिस की ग्राम खेल समिति का विरोध किया है। उन्होंने ग्रामीण से पुलिस का साथ नहीं देने की अपील की है। इसके अलावा कई और मुद्दों का पत्र में जिक्र किया गया है।
भोरमदेव एरिया कमेटी के नाम से यह पर्चा फेंका गया है। उन्होंने पर्चे में लिखा है कि ये लोग आदिवासियों के जंगल जमीन को छीनने का काम कर रहे हैं। आप इन लोगों का साथ मत दीजिए। आप जैसे शोषित लोग ही माओवादी पार्टी में काम कर रहे हैं और आप लोग पुलिस का साथ दे रहे हैं।आगे लिखा गया है कि आप लोग पुलिस का साथ मत दीजिए। एसपी का साथ मत दीजिए। माओवादियों ने पुलिस का साथ देने पर और उनके खिलाफ साजिश करने पर सजा देने की धमकी भी दी गई है।
दरअसल कबीरधाम पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नई पहल की है। प्रदेश में पहली बार पुलिस ने ग्राम खेल समिति का गठन किया था। ये समिति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनाई गई थी। उद्देश्य यह है कि खेल के माध्यम से ग्रामीण पुलिस के साथ जूड़े रहें। ताकि नक्सलियों के किसी भी भड़कावे में न आएं। इसके अलावा पुलिस व ग्रामीणों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहे।