Sandwich Program : IGKV के विद्यार्थी पहली बार विदेशों में करेंगे रिसर्च, सरकार ने सैंडविच प्रोग्राम को दी मंजूरी

Sandwich Program, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। पहली बार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी और मेंटोर अध्यापक विदेशों में पढ़ाई और रिसर्च के लिए जाएंगे। सैंडविच प्रोग्राम के तहत छात्र उन्नत कृषि तकनीकों, बागवानी और आधुनिक टेक्नोलॉजी का अध्ययन करेंगे, जिससे राज्य की कृषि को नई दिशा मिलेगी।

राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति गिरीश चंदेल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सैंडविच प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसे आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष अलग से फंड जारी किया है। इस फंड का उपयोग प्रत्येक वर्ष चयनित विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को विदेशों में उच्च शिक्षा और आधुनिक कृषि तकनीकों की पढ़ाई के लिए किया जाएगा।

विद्यार्थी इन देशों में करेंगे अध्ययन

आधुनिक दौर में खेती का रकबा घट रहा है, लेकिन उन्नत तकनीकों की मदद से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। इसलिए विद्यार्थी अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, चीन, रूस सहित अन्य देशों में जाकर कृषि की आधुनिक विधियों का अध्ययन करेंगे।

मापदंड तय करने के लिए कमेटी गठित

प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद विद्यार्थियों के चयन और अन्य मापदंड तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की नीति बनते ही चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

किन विभागों के विद्यार्थी होंगे योग्य?

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 18 विभाग संचालित हैं। इनमें से PG और PhD के शोधार्थी सैंडविच प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं—

Agronomy
Agrometeorology
Agri-business & Rural Management
Agricultural Economics
Agricultural Extension
Genetics & Plant Breeding
Plant Pathology
Entomology
Soil Science & Agricultural Chemistry
Vegetable Science
Plant Molecular Biology & Biotechnology
Floriculture & Landscape Architecture
Agricultural Microbiology
Fruit Science
Plant Physiology & Medicinal Plants
Agricultural Statistics & Social Science
Swami Vivekanand College of Agricultural Engineering
BRSM College of Agricultural Engineering & Technology, Mungeli

क्या है सैंडविच प्रोग्राम?

सैंडविच कोर्स एक 1 महीने से 3 साल तक का प्रोग्राम होता है, जिसमें स्नातकोत्तर डिग्री के साथ अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप भी शामिल होती है। यह छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज और रिसर्च के नए आयाम सिखाने में मदद करता है।

“सैंडविच डिग्री” का अर्थ

सैंडविच डिग्री संयुक्त डिग्री होती है, जिसमें छात्र दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों या विषयों में अध्ययन करते हैं। इसमें कुछ समय अपने देश में और कुछ समय विदेश में पढ़ाई की जाती है, जिससे छात्रों को बेहतर ज्ञान और वैश्विक अवसर मिलते हैं।

राज्य सरकार और IGKV के इस कदम से छत्तीसगढ़ की कृषि शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और विद्यार्थी उन्नत तकनीकों के साथ राज्य की कृषि को और मजबूत बना सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button