गरुड़ पुराण को सनातन धर्म में 18 महापुराणों में से एक माना गया है। गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा मनुष्य के जीवन सहित नीति-नियम,ज्ञान, धर्म और मृत्यु से जुड़ी कई बातें हैं। जिनका अनुसरण जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति सुखद, सरल और सफल जीवन जीता है और मरणोपरांत उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
वहीं अगर आप अपना जीवन सफल व उत्तम बनाना चाहते हैं तो आपको गरुड़ पुराण की ये बातें जरूर अपनाना चाहिए। तो आइए जानते हैं जीवन से जुड़ी ऐसी ही कुछ गूढ़ बातों के बारे में जिनका जिक्र गरुड़ पुराण में है और इन बातों का पालन करने से जीवन में आपको सफलता मिल सकती है।
साफ-सुथरे व सुगंधित कपड़े पहनें
मान्यता है कि जहां साफ-सफाई व सुगंधित वातावरण रहता है वहां पॉजिटिविटी रहती है और जहां पॉजिटिविटी रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास रहता है। गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आप भी अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो जीवन में अमीर, धनवान या भाग्यशाली बनना चाहते हैं तो साफ-सुथरे और सुगंधित कपड़े पहनें।
अपने आराध्य के साथ सभी धर्म का करें सम्मान
अपने धर्म का सम्मान करना अच्छी बात होती है लेकिन गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर आप अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो कभी भी किसी धर्म या देवता का अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें जीवन में कभी न कभी पछतावा होता है और वह नरक में जाता है। इसलिए अपने आराध्य देव के साथ हर धर्म का सम्मान करना चाहिए।
एकादशी व्रत की महिमा
एकादशी व्रत की महिमा तो हर व्यक्ति जानता है। लेकिन आपको बता दें कि गरुड़ पुराण में भी एकादशी व्रत को काफी महत्वपूर्ण बताया है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति एकादशी का व्रत रखता है उसे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के कष्टों से मुक्ति पाकर सुख-समृद्धि पाता है।
तुलसी का महत्व
तुलसी के महत्व का वर्णन गरुड़ पुराण के अलावा अन्य कई पुराणों में भी बताया गया है। इसके अलावा भगवान विष्णु को भी तुलसी बहुत प्रिय है, इसलिए अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें और रोजाना उसकी पूजा करें। ऐसा करने से आपको कभी धन की कमी नहीं आएगी और घर में समृद्धि आती रहेगी।