रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी सुसाइड केस: पति गिरफ्तार, अवैध संबंध और मारपीट का खुलासा

बिलासपुर। रेलवे की कमर्शियल इंस्पेक्टर और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी विनीता साहनी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए उनके पति ओब्रे हेल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था और वह लंबे समय से विनीता के साथ मारपीट कर रहा था।
यह मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है। एनई कॉलोनी निवासी विनीता साहनी बिलासपुर रेलवे मंडल में कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थीं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली विनीता को रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी मिली थी। उन्होंने वर्ष 2014 में सिलपहरी थाना सिरगिट्टी निवासी ओब्रे हेल से प्रेम विवाह किया था।
बीते 6 अप्रैल 2024 को विनीता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के वक्त उनका पति घर पर नहीं था और उनकी 8 साल की बेटी पास के कमरे में खेल रही थी।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी पति ने पहले विभागीय अधिकारियों पर प्रताड़ना और ट्रांसफर का आरोप लगाकर मामला घुमाने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजनों—माता-पिता और बहन—ने साफ तौर पर ओब्रे पर प्रताड़ना, मारपीट और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए।
जांच में यह भी सामने आया कि ओब्रे हेल बेरोजगार था और विनीता से मिले पैसों को अय्याशी में उड़ा चुका था। विनीता ने उसे एक जिम खोलकर दिया था, लेकिन उसने वहां भी लापरवाही बरती। घरेलू हिंसा और भावनात्मक प्रताड़ना से तंग आकर विनीता ने आत्मघाती कदम उठाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने ओब्रे हेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।