सर्पदंश से पति-पत्नी की मौत : ईलाज कराने के बदले झाड-फूंक में लगे रहे, चार बच्चे हुए अनाथ

सूरजपुर। अंधविश्वास ने एक बार फिर दो लोगों की जिंदगियों को निगल गया। सर्पदंश के बाद समय पर इलाज के बजाय झाड़फूक पर भरोसा करना पति-पत्नी को भारी पड़ गया। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए।

जानकारी मुताबिक, मैयाधान थाना क्षेत्र के बसकर गांव में बीती रात एक दंपत्ति अपने घर के आंगन में जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय कई घंटों तक झाड़फूंक कराया। हालत बिगड़ने पर जब अस्पताल ले जाया गया तब तक देर हो चुकी थी।

पति-पत्नी की मौत के बाद चार बच्चे अनाथ

मैयाथान अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे बड़ा आघात यह है कि, मृतक दंपत्ति के चार छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं।

पीलिया या सर्पदंश? कब्र से निकाल कर हुआ दोबारा पोस्टमार्टम

वहीं 14 अगस्त को सूरजपूर जिले में रामानुजनगर ब्लाक से एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया था। जहां तबियत बिगड़ने पर चार वर्षिय बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि, बच्ची को पीलिया था। पर परिजनों का कहना है कि, बच्ची की मौत सर्प दंश से हुई है। इसलिए बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाल दुबारा पोस्टमार्टम कराया गया है।-

देर रात हो गई थी तबियत खराब

दरअसल, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सरईपारा गांव के रहने वाले राजलाल की साढ़े चार वर्षिय पुत्री की तबीयत 7 अगस्त को देर रात खराब हो गई थी। जिसे उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद बच्ची का पीएम कराया गया और मौत का कारण पीलीया बताया गया। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि, बच्ची की मौत सांप के काटने से हुई है।

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

परिजनों ने बताया कि, बच्ची की मौत होने पर मिट्टी देने के बाद वापस घर आकर देखे तो बच्ची के बिस्तर के पास करैत सांप था। बच्ची की तबीयत जब खराब हुई थी तो उसके मुंह से लार गजार निकल रहा था और उसने एक बार उल्टी भी कि थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जहां कानूनी प्रकिया के बाद शव को कब्र से निकाल कर दुबारा पोस्टमार्टम कराया गया। इसको लेकर गांव के सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य ने भी सर्पदंश से मौत की आंशका जताई है।

पोस्ट मॉर्टम के बाद ही स्पष्ट होगा

वहीं तहसीलदार ने कहा कि, परिजनों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका पीएम कराया गया है। मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इसको लेकर जब जिला चिकित्सा अधिकारी से पुछा गया। तो उन्होंने कहा कि, प्रथम पीएम रिपोर्ट के आधार पर पीलिया से मौत की बात सामने आई है। लेकिन परिजनों को आशंका थी की बच्ची की मौत सांप के काटने से हुई है। जिसको लेकर परिजनों की शिकायत के बाद जिला स्तरीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। जहां रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि, बच्ची की मौत किस कारण से हुई है। वहीं अब देखना होगा की पीएम रिपोर्ट में बाद स्पष्ट हो जाएगा कि, मौत पीलिया से होई है या सर्प के काटने से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds