रायपुर। सोनी और होंडा की इलेक्ट्रिक कारें जल्द ही सड़कों पर नजर आ सकती हैं, क्योंकि दोनों कंपनियों ने अपने संयुक्त उत्पादन पर काम पूरा कर लिया है। वहीं, सोनी-होंडा की कारों में पूरा सॉफ्टवेयर सिस्टम सोनी मुहैया कराएगा, इसके साथ ही होंडा पूरे हार्डवेयर सिस्टम का ख्याल रखेगी। वहीं, अभी यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि कौन सी कंपनी इस संयुक्त उत्पादन को लॉन्च करेगी, जिसका सभी को इंतजार रहेगा।
ये हैं अफिला की खासियतें
अफिला इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी है, जो इसे एक अलग तरह की कार बनाती है। इसके साथ ही यह ऑटोमेटेड लेवल-3 ड्राइविंग के साथ आएगी जिसमें लेवल-3 ऑटोनॉमी का खास फीचर दिया गया है। वहीं अगर आपकी कार ट्रैफिक जाम में फंस जाती है तो आप उसे चला सकेंगे। ऑटोनॉमस मोड में जहां यह अपने आप चलेगी, लेकिन जब सिस्टम परिस्थितियों का पता लगाकर ड्राइवर को ड्राइव करने का संकेत देता है, तब उसे कंट्रोल करना होता है।
सोनी विज़न एस-02
सोनी ने इस कार को 2022 में अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में जनता के सामने प्रदर्शित किया, जहां उसने घोषणा की कि हम इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में कूदने के लिए तैयार हैं। Sony Vision Sony Vision S-02, Sony ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग, सेफ्टी, एंटरटेनमेंट आदि पर काफी फोकस किया है। साथ ही इस कार में Sony ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स पर भी काफी ध्यान दिया है।
हो सकती हैं इतनी कीमतें
वैसे आम वाहन निर्माताओं की तुलना में इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों को छोड़कर सोनी और होंडा की कारों की कीमत अन्य कारों से कम रहेगी, वही लग्जरी कारों की अनुमानित कीमत 1 से 2 करोड़ रुपये होगी।