HMPV Virus: वायरस के बढ़ते प्रकोप पर भारत में भी अलर्ट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Guidelines For hMPV: चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) ने लोगों की सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोराेना वायरस की तरह ये भी विकाराल महामारी रूप ले सकती है. चीन (China) में तेजी से बढ़ रहे Human Metapneumovirus (hMPV) को लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में तेलंगाना (Telangana) सरकार ने लोगों को सावधानी दिशा-निर्देश जारी किया है. हालांकि तेलंगाना में अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है. एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है.

तेलंगाना में राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि Human Metapneumovirus (hMPV) खबरों को लेकर राज्य में कड़ी निगरानी की जा रही है. राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर इसकी इस पर नजर रख रही है. तेलंगाना सरकार ने राज्य के लोगों से सावधानी बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

राज्य स्वास्थय मंत्रालय ने मौजूदा स्थिति का आंकलन किया है. राज्य में श्वसन संक्रमणों का विशलेषण किया जिसमें दिसंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2023 में संक्रमण के मामलों को खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

hMPV पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया सामनें

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने चीन में Human Metapneumovirus (hMPV) के प्रकोप को लेकर बयान जारी किया है. NCDC ने बयान में कहा है कि Metapneumovirus (hMPV) एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है. यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है.

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है; बहुत बूढ़े और युवा लोगों में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button