कीटनाशक खरीदी घोटाले पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, राज्य शासन से मांगा जवाब

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में अमानक कृषि उपकरण और खतरनाक कीटनाशकों की खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. कुनकुरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन से जवाब तलब किया है.

कीटनाशक खरीदी घोटाले पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

इस मामले में उपस्थित महाधिवक्ता ने दलील दी कि कृषि उपकरण और कीटनाशकों की खरीदी जनवरी 2025 से जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है. इससे पहले का नियम अलग था. याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य में ऐसे बीज खरीदे गए, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए वैज्ञानिकों ने अनुपयुक्त बताया था. इसके बावजूद गुजरात ओकरा हाइब्रिड-2 (जीओएच-2) भिंडी बीज खरीदे गए.

बाजार में यह बीज औसतन 400 रुपये प्रति किलो उपलब्ध था, लेकिन जेम पोर्टल के जरिए इसकी खरीदी 1268 रुपये प्रति किलो की दर से की गई. खजुराहो हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड से 4 हजार पैकेट की आपूर्ति कराई गई. इस तरह बाजार दर से तीन गुना ज्यादा कीमत पर बीज खरीदे जाने पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

एक सप्ताह बाद होगी सुनवाई

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की है. तब तक शासन को जवाब दाखिल करना होगा कि खरीदी में अनियमितता हुई या नहीं और यदि हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds