heml

यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव

जशपुर : जिले में एक दुनिया का सबसे विशाल प्राकृतिक शिवलिंग है. शिवलिंगरूपी पर्वत की एक गुफा में स्थित सैंकड़ों साल पुराने मंदिर में भगवान शिव मधेश्वर महादेव के रूप में विराजमान है. मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए हर साल श्रावण महीने में श्रद्धालु कई किलोमीटर की मुश्किल यात्रा तय करके पहुंचते हैं.

प्राकृतिक शिवलिंगरूपी पर्वत के ठीक नीचे गुफा में स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर में मधेश्वर महादेव विराजते हैं. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं. भक्तगणों का कहना है कि यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूरी होती है.

शिवलिंगरूपी पर्वत की गुफा में विराजमान है मधेश्वर महादेव मंदिर

जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के मयाली गांव में स्थित मधेश्वर महादेव मंदिर शिवलिंगरूपी पर्वत में स्थित हैं. चरईडांड़-बतौली स्टेट हाईवे पर मयाली गांव में विशाल शिवलिंगरूपी पर्वत के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालु विशाल पर्वत को शिवलिंग मानकर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं.

श्रावण में मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्त

गौरतलब है पवित्र माह श्रावण में शिवलिंगरूपी पर्वत की गुफा में स्थित मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तगण  दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यह क्रम इस श्रावण मास में जारी है. बताते चलें कि मधेश्वर महादेव के विकास के लिए कुनकुरी से विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करोड़ो की सौगात दी है.

विशेषकर पवित्र श्रावण माह में देश भर से भक्तगण मधेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय भी अगले सप्ताह शिवलिंगरूपी पर्वत पर स्थित मधेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचने वाले हैं, जिसको लेकर यहां तैयारियां जोरों पर हैं.

सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग का दर्जा मिलने के बाद फैल रही है ख्याति

उल्लेखनीय है स्थानीय लोग सालों से मधेश्वर महादेव की पूजा करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक यह लोगों के सामने नहीं आ सका था. कुनकुरी विधायक और मुख्यमंत्री साय के प्रयासों से अब इसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग का दर्जा मिला है, जिसके बाद इसकी ख्याति तेजी से फैल रही है, जिससे अब इस स्थल को धार्मिक पर्यटन के रूप में संवारा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button