18 की उम्र में उत्तराखंड से दिल्ली आ गए थे ‘ऑफिस ऑफिस’ वाले हेमंत पांडे, तिगमांशु धूलिया से मिला था पहला ब्रेक

मुंबई : टीवी शो ‘ऑफिस ऑफिस’ में पांडेजी के किरदार से मशहूर हुए एक्टर हेमंत पांडे को आपने भतेरी फिल्मों और सीरीयल्स में देखा और पसंद किया है। यह छोटे और बड़े पर्दे पर अभिनय करने के अलावा, थिएयर आर्टिस्ट भी हैं। इन्हें पहला ब्रेक दिल्ली में एक एनजीओ के जरिए मिला था। आज ये साइड रोल्स के लिए ही सही, मगर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

हेमंत पांडे इंडस्ट्री में 1996 से एक्टिव हैं। इन्हें ‘तनक झनक’ से पहला बड़ा रोल मिला था। इसमें इन्होंने किराएदार का किरदार निभाया था। इनके साथ हेमंत केवानी और धर्मेश व्यास थे। जो आईएस ऑफिसर बनना चाहते थे। इसके बाद एक्टर ने ‘ऑफिस ऑफिस’ और ‘मिसेज मालिनी अय्यर’ जैसे शो करके अपनी अलग पहचान बनाई।

कॉमेडी के लेजेंड्स को देख बड़े हुए हेमंत कुमार

हेमंत पांडे ने बताया था कि वह कॉमेडी के लेजेंड जॉनी वॉकर और जॉनी लीवर को देखकर बड़े हुए हैं। उन्हें कॉमिक रोल्स करना पसंद है। लेकिन कई बार उन्होंने ऐसे रोल्स भी किए हैं, जो वो नहीं करना चाहते थे।

उत्तराखंड से दिल्ली आ गए थे हेमंत पांडे

हेमंत पांडे उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वहां पर वह 18 साल की उम्र तक रहे हैं। फिर वो दिल्ली आ गए। उन्होंने आते वक्त अपनी मां से कहा था कि शायद अब मैं घर नहीं आऊंगा। यही मौका था, जब वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकले थे।

बड़े डायरेक्टर ने दिया ब्रेक

इसके बाद उनका सेलेक्शन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हो गया था। वहां दो-ढाई साल काम किया था। फिर उन्हें टीवी में छोटा रोल मिला तो वो मुंबई आई गए। उन्हें पहला ब्रेक तिगमांशु धूलिया ने दिया था।

मजबूरी में किए कुछ रोल्स

हेमंत पांडे ने बताया था कि वो मुंबई नहीं जाना चाहते थे लेकिन बाद में फिल्म ऑफर्स मिलने लगे। उन्होंने बहुत काम किया लेकिन कुछ से ही संतुष्टि मिली, जैसे कि ‘ऑफिस ऑफिस’, ‘कृष’ में जो किया, वो उन्हें करके अच्छे लगे। लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जो उन्हें पसंद नहीं आए और उन्होंने मजबूरी में किए थे। क्योंकि मुंबई में उनको सर्वाइव करना था। उन्होंने कहा था, ‘इस इंडस्ट्री में फेलियर की तो गारंटी है पर सक्सेसफुल होने के चांसेस बहुत कम हैं।’

थिएटर और नुक्कड़ नाटक किए

पांडे ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई सारे थिएटर प्लेज किए हैं। इसके अलावा जब उन्होंने NGO को जॉइन किया तो कई नुक्कड़ नाटक भी किए।

हेमंत पांडे की फिल्में और टीवी शोज

हेमंत पांडे ने ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘फरेब’, ‘जर्नी ऑफ भांगोवर’ जैसी फिल्मों में छोटे मगर दमदार रोल्स किए हैं। इन्होंने ‘क्या बात है’, ‘हेरा फेरी’, ‘राशि विला’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। इन्होंने ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी लिया था। हेमंत पांडे की पत्नी का नाम पुष्पा पांडे है और इनके दो लड़के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button