रायपुर में झमाझम बारिश, अगले चार दिनों तक रायपुर व दुर्ग संभाग में होगी बारिश

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही मौसम सुहाना है। वही राजधानी रायपुर में अचानक झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे में तो खुशी ला दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों तक रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इसके साथ ही रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की ज्यादा संभावना जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।