VIDEO : प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले “कानून सबके लिए बराबर है जो भी गलत करेगा उसे सजा मिलेगी”

रायपुर : क़ानून व्यवस्था की स्थिति कों लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा पुरे प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था में सुधार हुआ है. जहां तक ऐसे अपराधी और शरारती तत्वों की बात है प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री और ग्रहमंत्री पूरी घटनाओ कों अपने सज्ञान में लेकर ऐसे घटनाओं कों लेकर गंभीर है। ऐसी घटनाओं को लेकर जो सुनियोजित तरीके से करने की मंशा रखते है। उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेंगी…

बलरामपुर की घटना को लेकर कहा मृत परिवार के प्रति मेरी बेहद सवेदना है। जो मृतक थे वो मेरे स्वास्थ्य विभाग से थे। मैं उनको अपनी ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। और मृतक परिवार को इस दुख को सहने की सहने की भगवान क्षमता दे यह प्रार्थना करता हूं। कांग्रेस के लोग ऐसे शोक संकट परिवार के साथ मिलने जाएं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कोई राजनीतिक मंशा लेकर जाना तो यह गलत है।

लॉयल ऑडर में चेंज लाने को लेकर कहा कि समय-समय पर्स की समीक्षा होनी चाहिए। इस प्रकार की घटनाओं में पुर्नवृत्ति ना हो जनमानस से मैं अपील करता हूं। उन्हें कानून के हिसाब से काम करने दे। कानून सबके लिए बराबर है जो भी गलत करेगा उसे सजा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button