Bank Server Down: देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में 2 दिन यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, नेट बैंकिंग सेवा (UPI, Credit Card, NEFT, Net Banking Service), आरटीजीएस और आईएमपीएस जैसी सेवाएं काम नहीं करेंगी.
इसके साथ ही डीमैट ट्रांजेक्शन (Demat Transactions) पर भी असर पड़ेगा. बैंक (HDFC Bank) ने अपनी सेवाओं को बेहतरीन बनाने के लिए डाउनटाइम शेड्यूल जारी किया है, जिसके कारण ये सभी सेवाएं ठप रहेंगी.
Bank Server Down: इन दो दिनों में नहीं चलेंगी सेवाएं
एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शनिवार 14 दिसंबर 2024 को सुबह 1 बजे से 1.30 बजे तक क्रेडिट कार्ड से लेन-देन प्रभावित रहेगा.
वहीं, 14 दिसंबर 2024 को सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग, खाते की जानकारी, जमा, फंड ट्रांसफर (यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस), मर्चेंट पेमेंट आदि जैसी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके अलावा, 14 दिसंबर 2024 को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक डीमैट लेनदेन प्रभावित रहेगा.
15 दिसंबर को सेवाएं बाधित रहेंगी
वहीं, 14 दिसंबर की रात 10 बजे से 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक नेटबैंकिंग में ऑफर टैब नहीं रहेगा, जबकि नई नेटबैंकिंग पर म्यूचुअल फंड लेनदेन 15 दिसंबर की सुबह 1 बजे से 5 बजे तक प्रभावित रहेगा. ऐसे में एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को मेंटेनेंस शेड्यूल के अनुसार अपनी बैंकिंग की योजना बनानी चाहिए.
Bank Server Down: अक्टूबर में कई सेवाएं बाधित रहीं
इससे पहले, एचडीएफसी बैंक ने नवंबर महीने में दो दिवसीय शेड्यूल मेंटेनेंस की घोषणा की थी. इस दौरान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा बाधित रही.
मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, फोन समेत किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाए.