Hanuman Jayanti: छत्तीसगढ़ में गूंजा जय हनुमान : मंत्री- से लेकर हर गरीब-अमीर पहुंचा बजरंगबली के मंदिर में, गली-गली में लगा भंडारा

रायपुर। Hanuman Jayanti: शनिवार 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की गली-गली में बोल बजरंग बली की जय…महावीर हनुमान की जय… जैसे नारे गूंजते रहे। गली-गली में भंडारे और भोग के पंडाल लगे हैं। हर हनुमान मंदिर के बाहर रौनक है। भक्तों की कतार सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लगी रही। क्या नेता, क्या अफसर, क्या अमीर, क्या गरीब.. हर कोई बजरंग बली का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़ा।
सीएम साय स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे
Hanuman Jayanti: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानजी की पूजा- अर्चना की। हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना। सीएम साय ने कहा- सभी को हनुमान जयंती की बधाई, हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे।
डिप्टी सीएम शर्मा पहुंचे खेड़ापति हनुमान मंदिर
Hanuman Jayanti: वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक व आस्था के प्रमुख केंद्र खेड़ापति हनुमान मंदिर और मंडी परिसर हनुमान मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। वे श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर में महाआरती में शामिल हुए तथा प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की। उनके साथ जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित अनेक पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों ने भी हनुमानजी की आराधना में भाग लिया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
लक्ष्मी राजवाड़े बिश्रामपुर में हनुमान मंदिर पहुंचीं
Hanuman Jayanti: वहीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी भक्ति में लीन रहीं। हनुमान जयंती के अवसर पर मन्दिर पहुंचकर उन्होंने पूजा- अर्चना की। बिश्रामपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा- अर्चना की। वे हनुमान जी के साथ- साथ प्रभु श्रीराम, माता सीता, वीरवर लक्ष्मण सहित भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते नजर आईं।