चोरी से मचा हड़कंप: पथरिया के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से मूर्ति गायब, इलाके में तनाव

पथरिया (मुंगेली)। लछनपुर मार्ग स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति चोरी हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस शर्मनाक घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बताया गया कि मंदिर की स्थापना 30 जून 2020 को स्वर्गीय लतेलराम पाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा विधि-विधान से की गई थी। आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के चलते श्रद्धालुओं ने आस्था और सुरक्षा की भावना से इस मंदिर का निर्माण कराया था। प्रतिदिन नियमित रूप से पूजा-पाठ किया जाता रहा है।
घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है जब पुजारी पूजा के बाद मंदिर से लौटे। लेकिन करीब आधे घंटे बाद जब राहगीर वहां से गुजरे, तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति गायब है। सूचना मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे। पहले मूर्ति के खंडित होने की आशंका जताई गई, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि पूरी मूर्ति ही चोरी हो चुकी है।
चोरी गई मूर्ति में चांदी की आंखें लगी थीं और श्रद्धालुओं ने सोने-चांदी के लॉकेट अर्पित किए थे। आशंका है कि इन्हीं कीमती धातुओं की लालच में मूर्ति को चुराया गया है।
मंदिर में छोटा सा गेट है और पूजा नियमित होने के कारण दरवाजे पर ताला नहीं लगाया जाता था। घटना के बाद बुधवार रात और गुरुवार सुबह पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन मूर्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। अब क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या आप चाहते हैं कि इस खबर के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार करूं?