Pooja Chaurasia Death Case: जिम ट्रेनर ने महिला डॉक्टर से किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या, CID जांच में हुआ खुलासा

बिलासपुर। बिलासपुर के हाई प्रोफाइल डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मामले में पुलिस ने जिसे आत्महत्या का केस माना था उसे हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई सीआईडी जांच में हत्या का मामला बताया गया है। इससे समझा जा सकता है कि पुलिस ने जांच में किस कदर लापरवाही की। यह लापरवाही अब सीआईडी की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आ गई है।

मार्च 2024 में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा बाबजी पार्क में स्थित मकान में जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पूजा चौरसिया की फांसी के फंदे पर लाश मिली थी। डॉ पूजा चौरसिया के पति अनिकेत कौशिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पूजा चौरसिया की मां रीता चौरसिया और भाई अविनाश चौरसिया विदेश में थे। उन्होंने अपने आने के बाद पोस्टमार्टम की बात पुलिस को कही थी। पूजा के भाई और मां के विदेश से आने के बाद उनकी मौजूदगी में पीएम हुआ था।

सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जब जांच की तब सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से जानकारी मिली कि दस मार्च को डॉक्टर पूजा चौरसिया शाम चार बजकर पांच मिनट में घर पहुंची जिसके 15 मिनट बाद सूरज पांडे वहां आया था। शाम को 6:00 बजे सूरज वहां से निकल कर चला गया। 9 बजकर 6 मिनट को सूरज वहां फिर आया। पूजा के पति डॉक्टर अनिकेत 9:26 में अपनी कार से वापस आए। दोनों फिर पूजा को लेकर निकले और महादेव हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट करवाया।

पुलिस की जांच यह सामने आया कि डॉक्टर पूजा चौरसिया ने डॉक्टर अनिकेत कौशिक से वर्ष 2018 में लव मैरिज की थी। इसके बाद उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सरकंडा के अशोकनगर के रघुविहार कॉलोनी निवासी जिम ट्रेनर सूरज पांडे से हो गया था। डॉ पूजा चौरसिया की मौत के ही दिन दोनों की फोन पर 17 बार बात हुई थी। आखरी बार डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत से पहले सूरज ही उनके साथ था तथा फांसी पर लटका सूरज ने ही उन्हें देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button