बिलासपुर। बिलासपुर के हाई प्रोफाइल डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मामले में पुलिस ने जिसे आत्महत्या का केस माना था उसे हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई सीआईडी जांच में हत्या का मामला बताया गया है। इससे समझा जा सकता है कि पुलिस ने जांच में किस कदर लापरवाही की। यह लापरवाही अब सीआईडी की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आ गई है।
मार्च 2024 में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा बाबजी पार्क में स्थित मकान में जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पूजा चौरसिया की फांसी के फंदे पर लाश मिली थी। डॉ पूजा चौरसिया के पति अनिकेत कौशिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पूजा चौरसिया की मां रीता चौरसिया और भाई अविनाश चौरसिया विदेश में थे। उन्होंने अपने आने के बाद पोस्टमार्टम की बात पुलिस को कही थी। पूजा के भाई और मां के विदेश से आने के बाद उनकी मौजूदगी में पीएम हुआ था।