हनुमंत वाटिका का भव्य लोकार्पण: कवर्धा में गूंजे “जय बजरंग बली” के जयघोष, भक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम

कवर्धा : श्रद्धा और संस्कृति के संगम का अद्भुत नजारा शनिवार को कवर्धा में देखने को मिला, जब नगर के हृदय स्थल पर निर्मित “हनुमंत वाटिका” का भव्य लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के अनावरण से हुआ।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पारंपरिक केसरिया परिधान में पहुंचे और फीता काटकर वाटिका का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा “हनुमंत वाटिका, कवर्धा की आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक है। यह स्थान नगर के लिए गर्व का केंद्र बनेगा।”
आस्था, सौंदर्य और स्वच्छता का संगम
राजीव लोचन दास महाराज के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखे। इसके बाद महाआरती और रंगीन आतिशबाजी से पूरा नगर “जय बजरंग बली” के जयघोष से गूंज उठा।
नगर पालिका द्वारा विकसित इस हनुमंत वाटिका में हरियाली से भरपूर वातावरण, वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के झूले और विशाल हनुमान प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं। यह स्थल अब कवर्धा की आस्था और सौंदर्य का नया केंद्र बन गया है।
सम्मान और सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान वाटिका निर्माण में योगदान देने वाले धनेश चंद्रवंशी, योगेश साहू और बलविंदर खुराना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजीव लोचन दास महाराज, सुरेश चंद्रवंशी, ईश्वरी साहू, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।