मुंबई : एक्टर गोविंद नामदेव ने अपने 32 साल के फिल्मी करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। ‘बैंडिट क्वीन’ में ठाकुर, ‘सरफरोश’ में वीरन से लेकर ‘ओएमजी’ में सिद्धेश्वर महाराज का रोल करने तक, एक्टर का कहना है कि वह हमेशा उन्हें एक रियल मैन के साथ जोड़ते हैं ताकि उन्हें पर्दे पर देखकर मजा आ जाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन लोगों को समाज से चुना है। मैंने उन लोगों से गुणों को चुना और उन्हें अपने कैरेक्टर्स में शामिल किया। मैंने बारीकियों को पकड़ने की कोशिश की और इसलिए वे इतने रियल दिखते हैं और दर्शकों पर प्रभाव डालते हैं।’
अपने बचपन की एक कहानी शेयर करते Govind Namdev ने खुलासा किया, ‘ओएमजी में मैंने जो किरदार निभाया है – मैंने ऐसा आदमी तब देखा था जब मैं 10-11 साल का था। हम लोगों का एक ग्रुप था। दोस्तों के साथ एक नदी के तट पर जाया करता था। मैंने सातवीं क्लास तक पढ़ाई सागर में ही की थी। रविवार का दिन हम अमरूद, मूंगफली और चना तोड़ते हुए बिताते थे और नदी के किनारे इसका लुत्फ उठाते थे। हम कुछ घास जलाते थे और चने और मूंगफली भूनते थे और पिकनिक के दौरान आनंद लेते थे। हम वहां तालाब की सीढ़ियों पर बैठकर पानी पीते थे। एक दिन, एक साधु ने हमें डांटते हुए कहा, ‘मैं इस पानी का इस्तेमाल अपने शिवलिंग को नहलाने के लिए करता हूं। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस पानी को गंदा करने की?’
बचपन में साधु ने की थी पिटाई
उन्होंने आगे बताया, ‘उसने हमें दोबारा ऐसा न करने के लिए कहा। मेरी गर्दन और मुझे पीछे खींच लिया। और उसके बाद जो सुताई की क्या बताऊं। उसकी आंखें लाल थीं और वह गुस्से से जल रहा था। मुझे वह गुस्सा याद आया और जब मुझे किरदार मिला, तो मैं तुरंत जुड़ गया कि यह उस बाबा जैसा ही है।’
पिता को देखकर किया बैंडिट क्वीन
एक्टर ने कई कैरेक्टर्स का नाम लिया, जिन्हें उन्होंने अपने जीवन में किसी समय में चुना था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पिता से बैंडिट क्वीन में अपना किरदार लिया। वह एक फेमस पहलवान थे और खुद को गर्मी से बचाने के लिए अपने सिर पर एक गीला तौलिया रखकर हमारे घर से हमारी दर्जी की दुकान तक जाते थे। जब मैंने शेखर कपूर को यह दिखाया, तो वो चौंक गए थे। उन्होंने कहा कि मूंछें लगाने की भी कोई जरूरत नहीं है और बस मुझे चश्मा पहनने के लिए कहा। प्रेम ग्रंथ में मेरा कैरेक्टर एक ऐसे आदमी से प्रेरित था जिसे मैं जानता हूं। मैंने अपने तांत्रिक कैरेक्टर को ओएमजी में खुद से जोड़ा।’
कई फिल्मों में दिखेंगे गोविंद नामदेव
हाल ही में ‘आजम’ और ‘चिड़ियाखाना’ में नजर आए गोविंद नामदेव के पास इस साल आने वाली फिल्मों की लंबी लिस्ट है। वह विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी, रोहिणी हट्टंगडी के साथ एक फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में नजर आएंगे। एक और आने वाली फिल्म और एक वेब शो के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, ‘मेरी भी एक बहुत अलग फिल्म है, खूबसूरत पड़ोसन। स्वर्गीय बप्पी लहरी ने इसके बारे में सोचा था और उनकी मृत्यु के बाद उनकी बेटी और दामाद ने इसे बनाया है।’