सरकार की नई पहल: कॉलेजों में पढ़ाई के साथ छात्र सीखेंगे कौशल विकास

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के नौ कॉलेज में नए शिक्षा सत्र से अब पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को कौशल विकास और उद्योग कुशल के भी गुर सिखाए जाएगें। कालेज से डिग्री लेकर निकलने वाले विद्यार्थी रोजगार के लिए यहां-वहां न भटके इसके लिए राज्य शासन ने पहल की है। राज्य के उद्योग अकादमी सहयोग प्रकोष्ठ ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। पहले चरण में राज्य के नौ कॉलेजों का चयन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के उद्योग अकादमी सहयोग प्रकोष्ठ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा उन्हें उद्योग कुशल बनाने के लिए पिंक एप्रेन्टिसशिप तथा इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया गया है। नए शिक्षा सत्र में राज्य के नौ कालेजो के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रकोष्ठ ने इन कालेजो के प्राचार्यों को पत्र लिखकर उद्योगों और प्रशिक्षण संस्थानों की मैपिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए है। यह भी कहा गया है कि कालेज से 25 किलोमीटर की अवधि में ही उद्योगों, एनजीओ तथा प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया जाए।

पीईपी के तहत मिलेगा प्रशिक्षण
पढ़ाई के साथ – साथ विद्यार्थियों को पीआईपी के तहत स्वास्थ्य कल्याण सेवा एवं मेडिकल सेवाएं, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, आईटी एवं डिजिटल सेवाएं, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, सरकारी एवं सार्वजनिक प्रशासन संस्थान, मीडिया एवं कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट एवं पर्यटन उद्योग, फैशन एवं कपड़ा उद्योग, सोशल वर्क एवं एनजीओ, हस्तकला एवं शिल्प उद्योग ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग, सौंदर्य कला एवं प्रसाधन उपचार आधारित उद्योग के साथ साथ महाविद्यालय के निकट संचालित उद्योग में ट्रेनिंग दी जाएगी।
इन कॉलेज का चयन
कौशल विकास और उद्योग कुशल के लिए शासकीय नागार्जुन विज्ञान कॉलेज रायपुर, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला कॉलेज रायपुर, शासकीय जे योगानन्दम छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय दाउ कल्याण कला एवं वाणिज्य कालेज बलौदाबाजार, बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर कालेज धमतरी तथा आचार्य पंथ श्री ग्रंथ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर कालेज कवर्धा का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds